रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 चर्चा में बना हुआ है। शो को लेकर अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब टीवी के एक और हैंडसम एक्टर का नाम जुड़ गया है। खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर सामने आए इस नाम को शो का सातवां कन्फर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है।खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द टीवी पर दस्तक देने वाला है। फिलहाल शो को लेकर तैयारी जोर- शोर से चल रही हैं। अब तक खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और स्टार का नाम जुड़ गया है, जो टीवी का एक हैंडसम एक्टर है।खतरों के खिलाड़ी 14 में शामिल होने के लिए कुछ स्टार्स के नाम पिछले काफी समय से सामने आ रहे हैं। इनमें अभिषेक कुमार, निमरित कौर अहलूवालिया, समर्थ जुरेल, गश्मीर महाजनी, सुमोना चक्रवर्ती और अदिति शर्मा को रोहित शेट्टी के शो के लिए कन्फर्म माना जा रहा है। हालांकि, इनके नामों पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर अब जिस सेलिब्रिटी का नाम सामने आया है, वो हैं जोहेब अशरफ सिद्दीकी। एक्टर पॉपुलर टीवी शो राधाकृष्णन में काम करने के लिए जाने जाते हैं। जोहेब को खतरों के खिलाड़ी 14 के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो वो शो को एक्सेप्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जल्द कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो जोहेब, खतरों के खिलाड़ी 14 के सातवें कन्फर्म खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।