जौनपुर लोकसभा सीट से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को 10 बजे के बाद प्रत्याशी नामांकन स्थल पर पहुंचने लगे। जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नामांकन स्थल पर बने वेटिंग रूम में समय से पहले पहुंचे।प्रत्याशियों के साथ केवल पांच लोगों को प्रवेश दिया गया। जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह नामांकन स्थल पहुंच गए हैं। वहीं मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज भी पहुंचने वाले हैं। लोकसभा चुनाव व नामांकन के मद्देनजर शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश आज से आगामी 6 मई तक बंद रहेगा। सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुआ रूट डायवर्जन शाम सात बजे तक रोजाना लागू रहेगा।इस दौरान आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहनों को प्रसाद कॉलेज तिराहा से केराकत की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन केराकत से जलालपुर से होकर भदोही व मिर्जापुर के लिए जाएंगे। शाहगंज व चौकिया धाम की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को पचहटिया तिराहा व प्रसाद तिराहा से केराकत की ओर डायवर्ट किया जाएगा जो जलालपुर से होकर भदोही व विंध्याचल के लिए जाएंगे। मछलीशहर में प्रयागराज व प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को पकड़ी तिराहे से मड़ियाहूं रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा। यह मड़ियाहूं रोड पर जाकर मिलेगा। वहां से यात्री अपने गंतव्य तक जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों को पूर्ण रूप से बक्सा मोड़ से नीचे रोक दिया जाएगा, सभी वाहन हाईवे के माध्यम से सीधे हौज होते हुए आगे जाएंगे।भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहां से अपने गंतव्य को जाएंगे। वाराणसी की ओर से आने वाले सभी वाहन हौज टोल टैक्स से शहर के अंदर नहीं आ सकेंगे। वे हाईवे से ही अपने गंतव्य को जाएंगे। शिवापार हाईवे से शहर के अंदर आने वाले सभी वाहन हाईवे से ही अपने गंतव्य को जाएंगे।चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है। वाहन चालक निर्धारित किए गए रूट चार्ट में मुताबिक सफर करे जिससे शहर में यातायात सामान्य बना रहे।