देवल संवाददाता, संतोष कुमार मिश्र
बूढ़नपुर अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी आनंद तिवारी ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल कुन्नर राम द्वारा बिना किसी सूचना के मेरे जमीन की पैमाइश की जाने लगी। जबकि इस बात की सूचना मुझे तथा मेरे परिवार को नही दी गई। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार गरीबों किसानों को न्याय दिलाने में लगी है। वही बूढ़नपुर तहसील में मनमानी ढंग से प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। जिसकी हम लोग घोर निन्दा करते हैं। सरकार मे बैठे कुछ लोग सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

