देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर
कोपागंज। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर पर आयोजित सामूहिक भंडारे में देर रात तक श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा रहा। जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष सपरिवार मंदिर पर पहुंचे और दर्शन पूजन कर भव्य भंडारे में शामिल हुए। हनुमान जन्मोत्सव मनाने को लेकर हनुमान मंदिर सहित गौरीशंकर मंदिर गणेश मंदिर को विधुत झालरों की भव्य सजावट की गई थी। सुबह से ही सुन्दर कांड और हवन पूजन होने के बाद देर शाम से मंदिर पर जयकारों के साथ भंडारा शुरू हुआ। इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में देर रात तक भक्ति जागरण का कार्यक्रम चलता रहा। जिसमें बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र सहित आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालु देर भंडारे और बाहर से आये कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का आनन्द उठाया। जन्मोत्सव पर मंदिर पर जमकर कर आतिशबाजी भी की गई।