पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने क्रिकेट में बढ़ रही राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इससे पूरे विश्व की क्रिकेट को नुकसान हो रहा है। मुश्ताक ने कहा कि क्रिकेट का मकसद लोगों को एक करना है न की दो देशों के मतभेदों को गहराना।
मुश्ताक का ये बयान अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप-2026 को लेकर आया है जिसमें आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया और अब पाकिस्तान इससे हटने को लेकर राजनीति कर रहा है। जहां तक भारत और पाकिस्तान के संबंधों की बात है तो दोनों देशों ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। ये दोनों टीमें आईसीसी और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती हैं। मुश्ताक ने इस पर भी निशान साधा है।
विवाद नहीं मनोरंजन का होना चाहिए साधन
मुश्ताक ने कहा कि क्रिकेट विवादों का नहीं बल्कि मनोरंजन का साधन होना चाहिए जो लोगों को पास लेकर आए। इस दिग्गज ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "क्रिकेट मनोरंजन है, ये जंग का मैदान या जंग नहीं हैं।"
उनसे जब बांग्लादेश के भारत जाने से मना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं बांग्लादेश के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि मैंने पहले ही अपना स्टांस साफ कर दिया है। मैं खेल को राजनीति से मिक्स नहीं करता।"
बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने किया रिप्लेस
बांग्लादेश ने आईसीसी के सामने गुहार लगाई थी कि वह उसके मैच भारत के बजाए श्रीलंका में शिफ्ट कर दे। आईसीसी ने इससे मना कर दिया और कहा था कि उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की टीम को भारत में खतरा नहीं है। बांग्लादेश ने उसकी बात नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़ा रहा। आखिरकार आईसीसी ने उसे बाहर कर दिया और स्कॉटलैंड को उसकी जगह रिप्लेस कर दिया।