अशोक ठाकुर, देवल संवाददाता
कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौराडोरिपुर में रविवार की देर रात एकाएक रिहायशी मकान भरभरा कर गिर गया।गलिमत थी कि कोई घायल नही हुआ।लेकिन लगभग 20 हजार रूपये तक का सामान बर्बाद हो गया।क्षेत्र के इटौराडोरिपुर निवासी रमेश यादव उर्फ झंगई एक पुराने रिहायशी मकान में रहते थे। देर रात एकाएक भरभरा कर गिर गया।गिरने का आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गये तो देखा कि आगे का हिस्सा मकान का गिर गया है।सभी लोग सहमे हुए घर से बाहर निकल गए।आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंचे की कही कोई घटना तो नही।लेकिन कोई अप्रिय घटना न होने के कारण सभी ने राहत की सांस ली। गृह स्वामी ने बताया कि मकान पुराना है,जिससे घटना हो गयी जो बचा है वह भी ठीक नही है।घर मे रखा गेहूं एवं चावल,कपड़ा,चौकी,छांटी मशीन सहित अनेक सामान बर्बाद हो गया।पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए आवास की मांग किया है।