डॉ अनिल सिंह, देवल संवाददाता
पूराघाट। क्षेत्र के लाडनपुर स्थित बापू इंटर कालेज के मैदान में सोमवार की सुबह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये पोल्ट्री फार्म वर्करों ने फार्मर और इंट्रीग्रेजन कंपनीयो को 2022 में केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी गाइड लाइन लागू करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी मजदूरों ने जिला मजिस्ट्रेट के नाम पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी। सभी का कहना था की इंट्रीग्रेजन कंपनी द्वारा पोल्ट्री मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।कोपागंज क्षेत्र के ग्राम सभा लाडनपुर स्थित बापू इंटर कालेज के मैदान में सोमवार की सुबह से ही पोल्ट्री फार्म मजदुर संगठन के जिलाध्यक्ष मऊ राजू विश्वकर्मा और जिलाध्यक्ष बलिया मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में पोल्ट्री फार्म कंपनियों के विरुद्ध पोल्ट्री मजदुर जुटने लगे। सभी ने पोल्ट्री फार्म कंपनियों पर मजदूरों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा,की पोल्ट्री कम्पनिया मजदूरों का शोषण कर रही है। प्रति मजदुर की मजदूरी 18.90 रूपये की जगह 7 रुपया दिया जा रहा है वही मजदूरी और बिजली का आधा बिल कम्पनियो को देना रहता है लेकिन कम्पनिया कुछ नहीं देती है। वही नुकसान होने पर 7.20 पैसा किलो की दर से कंपनियों को नुक्सान भरपाई का देना रहता है लेकिन कोई पैसा नहीं मिलता। कंपनियों के इस रवैया के चलते पोल्ट्री मजदुर भूखे मरने के कगार पर पहुंच गए है। सभी ने पोल्ट्री कम्पनियो के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की 2022 में आयी गाइड लाइन लागू करने की मांग किया है। इस दौरान तेजबहादुर राय,सौरभ सिंह,सोनू यादव सहित सैकड़ो मजदुर शामिल रहे।