दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के उसरी गाँव के समीप पोखरे पर बीते 18 तारीख को संदिग्ध परिस्थिति में अमिला चौहानपुरा निवासी लवकुश चौहान का शव मिलने का क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी है।सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि बीते 18 फरवरी को शव मिलने के बाद पुलिस की तीन टीमें एसओजी, सर्विलांस व दोहरीघाट थाने की टीम घटना के अनावरण के लिये लगी थी। जिसमे मृतक लवकुश की पत्नी पायल अपने प्रेमी दिनेश यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी भीतरी थाना मुबारक़पुर आजमगढ़ व सहयोगी अभिषेक यादव पुत्र स्व. मनोज यादव निवासी सुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ़ ने घटना को अंजाम दिया था।पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मृतक लवकुश की पत्नी पायल प्रेमी दिनेश यादव एक दूसरे से प्यार करते थे।जो शादी करना चाहते थे। किन्तु पायल के परिजनों ने उसके मर्जी के खिलाफ बीते तेरह फरवरी को शादी लवकुश से कर दिया। जिससे वह संतुष्ट नही थी। जिसे लेकर पायल ने अपने पति लवकुश को मारने के लिये प्रेमी दिनेश से फोन पर प्लान बना बीते अठारह फरवरी की रात प्रेमी दिनेश यादव एवं सहयोगी अभिषेक यादव को अपने घर बुलाई।पति घर मे पीछे के कमरे में सोया था। पायल ने दरवाजा खोल अपने प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक को अंदर ले गई।जहाँ सोये हुए पति का पत्नी पायल ने प्रेमी संग मिलकर गमछे से गला दबाकर मौत की नीद सुला दिया एवं घर के सामने पोखरे पर ले जाकर फेंक कर प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक बाइक से फरार हो गए व पायल घर मे रुकी रही। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व गमछा आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।पुलिस ने पत्नी पायल व प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया व एक अभियुक्त की तलाश कर रही है।