बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचवर में लगातार दो रात से हो रही चोरी से लोग परेशान हैं। बुधवार देर रात मोबाइल की दुकान से नगदी सहित इलेक्ट्रानिक सामान व मोबाइल आदि समाना पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। वहीं एक दिन पहले मंगलवार की रात में मोबाइल टावर की दो बैटरी व केबल चोरी हुआ था फेफना निवासी प्रदीप कुमार निवासी की मोबाइल की दुकान है। राता में वो दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार चोरी घटना हो गई है। इससे लोगों के मन में डर बैठ गया है।