मऊ के भटमिला ग्रामसभा के पांडेपार में सीआरपीएफ के जवान का शव बुधवार की देर रात घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन को बिलखते देख वहां मौजूद ग्रामीणों भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। गुरुवार सुबह दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर दाह संस्कार हुआ। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।बोझी क्षेत्र के पांडेपार निवासी तहसीलदार सिंह के पुत्र उदयभान सिंह की उम्र 45 वर्ष थी। वो सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर प्रयागराज में तैनात थे। जहां 23 जनवरी की रात हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। हालांकि कई साल से कैंसर से भी ग्रसित थे। मुंबई में इलाज चल रहा था। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों और पत्नी पिंकी सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक जवान की दो पुत्रियां मंशी, दिव्यांशी और एक पुत्र हरिओम सिंह है। बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।सीआरपीएफ के दस सदस्य टीम के नेतृत्व में तिरंगे में जवान का शव घर पहुंचा। यहां पर सीआरपीएफ के जवानों ने शव को वाहन से नीचे उतारा। शव दरवाजे पर रखकर सलामी देते हुए फूलमाला चढ़ाकर अंतिम विदाई दिया।