रतनपुरा । हलधरपुर रेलवे स्टेशन के आसपास दर्जनों गांवों के नागरिकों को हलधरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचना काफी जोखिम पूर्ण कार्य है। क्योंकि स्टेशन तक जाने के लिए सड़क मार्ग न होने से लोग जान जोखिम में डाल करके स्टेशन तक पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री ए० के शर्मा को प्रतिवेदन दे करके इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की याचना की है। रतनपुरा विकासखंड में तीन रेलवे स्टेशन है। जिसमें रतनपुरा,हलधरपुर और चकरा है। इन तीनों रेलवे स्टेशनों में सबसे ज्यादा परेशानी हलधरपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के नागरिकों की है । जहां पर रेलवे स्टेशन के बगल में ग्राम पंचायत जमालपुर अवस्थित है। ग्राम पंचायत जमालपुर में हलधरपुर रेलवे स्टेशन अवस्थित है। रेलवे लाइन के कारण ग्राम सभा जमालपुर एवं दर्जनो ग्राम सभा व हलघरपुर रेलवे स्टेशन के टिकट घर तक आने जाने का रास्ता अवरूद्ध है। जिससे वहा के निवासियो, छात्राओ, बुजुर्गो महिलाओं, किसानो व यात्रियो को रेलवे लाईन पार करके आना जाना पड़ता है। रेल समपार न होने के कारण आयेदिन रेलवे ट्रेक पर दुर्घटना होती रहती है। कई वर्षो से इस समस्या का निराकरण नही हो सका है। रेल यात्रियों का कहना है कि अगर रेल समपार बनाना सम्भव नहीं है तो रेलवे लाईन के दक्षिण तरफ टिकटघर से पश्चिम तरफ रेलवे लाईन के किनारे से होते हुए थलईपुर रेलवे समपार (लगभग 400 मीटर) तक मुख्य राजभर की बस्ती में आने जाने का रास्ता रेलमार्ग बलिया,लखनऊ, नेशनल हाईवे से जोड़ दिया जाए। जमालपुर रेलवे लाईन के दक्षिण तरफ टिकट घर से रेलवे लाइन के किनारे होते हुए थलईपुर रेलवे समपार तक रोड बनवाकर मुख्य मार्ग से मिलवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन के जरिए की गई है। जिससे क्षेत्र के यात्रियो व ग्राम सभा वासियों को आने जाने में काफी सुविधा हो जाएगी।मौजूदा समय में हलधरपुर रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण व प्लेटफार्म टिकट घर बनाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में समपार अथवा रेलवे क्रासिंग पश्चिम से रेलवे टिकट घर तक सड़क बनाए जाने का निर्देश मिलते ही ग्रामीणों की कठिनाई दूर हो जाएगी।ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय के साथ कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने वालों में रामवृक्ष उपाध्याय, दुलारी देवी, देवेंद्र नाथ राय, खरपत्तू यादव ,सुमन देवी ,रामसुख राजभर ,गीता राय, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, नेपाली चौहान, सरबजीत मिश्रा, राकेश मद्धेशिया, अनीता देवी ,इंदु देवी प्रमुख हैं।