दोहरीघाट । नगर के नटवीर बाबा के प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मधुबन विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रहे समाजसेवी भरत भैया ने क्षेत्र की जनसमस्याओं से रूबरू हए तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करने की बात कही। इसी क्रम में गोंठा के सुदामा पुरी शिव मंदिर पर लोग कि समस्या सुनी और समस्या के निराकरण का उन्होंने भरोसा दिया। नगर के वार्ड नंबर 1 खटीक टोला निवासी प्रियंका सोनकर के पति स्वर्गीय पंकज सोनकर का असमायिक निधन की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंच कर 5000 रूपए की आर्थिक मदद किया। उक्त अवसर पर राम प्रसाद सोनकर,प्रमोद सोनकर,राजू सोनकर,सूरज मद्धेशिया,रजनीश राय, अभय नारायण शर्मा,अनिल चौहान, गुलशन पाल,नितिन राय,सचिन मिश्रा शाहिद सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित और समर्थक मौजूद रहे।









