निजामाबाद, आजमगढ़। दिनांक 19.09.2023 को वादी हसन रजा पुत्र अली अब्बास सा0 वार्ड नं0 20 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा वादी के लड़के मो0 ताहिर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर फिरौती मांगने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अं0 सं0 407/23 धारा 364A भादवि बनाम मो0 6510729511 के धारक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तो 1.शाहकमर पुत्र सुहैल सा0 बनारपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ 2.राम आशीष यादव पुत्र बुद्धिराम यादव सा0 सिवान कुड़वा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. शिवम यादव पुत्र लालधर यादव सा0 महुला डाडी थाना रौनापुर जनपद आजमगढ़ 4.फैसल पुत्र अबुल कैश सा0 कजराकोल थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 5.शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0 हफीज सा0 गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, 6.अलीशेर पुत्र जब्बाद उम्र करीब 38वर्ष सा0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 7.इसराक पुत्र जब्बाद निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम प्राकश में आया। पूर्व मे अभियुक्तों 1.शाहकमर पुत्र सुहैल सा0 बनारपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ 2.राम आशीष यादव पुत्र बुद्धिराम यादव सा0 सिवान कुड़वा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. शिवम यादव पुत्र लालधर यादव सा0 महुला डाडी थाना रौनापुर जनपद आजमगढ़ 4.फैसल पुत्र अबुल कैश सा0 कजराकोल थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 5.शहनाज उर्फ सन्नो पत्नी मो0 हफीज सा0 गुलवा गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 6.अलीशेर पुत्र जब्बाद सा0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। अभियुक्त इसराक पुत्र जब्बाद निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा है। जो मा0 न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष उपस्थित नही हो रहा है तथा लगातार फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। दिनांक 25.12.2023 को थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानन्द यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त इसराक पुत्र जब्बाद निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ जो न मा0 न्यायालय के समक्ष पेश हो रहा और ना ही पुलिस के समक्ष उपस्थित हो रहा है। तथा लगातार फरार चल रहा है के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा कर वांछित अभियुक्त के घर पर जाकर मुनादी करायी गयी।









