चिरैयाकोट । स्थानीय नगर के खाकी बाबा कुटी से राम भक्तों द्वारा भगवान श्रीराम के नाम का जयकारा लगाते हुए भगवान श्रीराम के मंदिर उद्घाटन के पुनीत कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सोमवार 25 दिसंबर को शोभायात्रा बाइक रैली से शीतला माता मंदिर मऊ से अक्षत पूजन कलश शोभा यात्रा निकाली गई है। नगर क्षेत्र से सौकड़ों स्वयं सेवकों द्वारा बाइक रैली निकालकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए खाकी बाबा कुटी से प्रारंभ होकर चौक से त्रिमुहानी खरिहानी रोड से होते हुए धर्मदास गेट से वापस होते हुए चौक चौराहा से होकर मुहम्मदाबाद रोड के रविदास मंदिर से होते हुए मऊ के लिए प्रस्थान किया है। अक्षय कलश शोभा यात्रा कार्यक्रम का भगवा ध्वज को लहराते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत उपाध्याय ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रामजी पाण्डेय, श्रीनिवास गुप्ता,विजय उपाध्याय,संदीप तिवारी आदि लोग रहें ।