अशोक ठाकुर, कोपागंज । उक्त मार्ग पर सब्जी मंडी और मुख्य बाजार होने से हमेशा हजारो लोगो का पैदल व गाड़ियों से आना जाना रहता हैं । कई बार तो कई दो पहिया सवार,साईकिल सवार गिर कर चोटिल हो जाते है।बावजूद इसके लोगो के बार-बार शिकायत के बाद भी नगर पंचायत इस पर ध्यान नही दे रहा है । इससे आजिज होकर कस्बावासियों ने रविवार को नगर पंचायत के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द पाटिया निर्माण की मांग किया है। कोपागंज नगर पंचायत के ओडियना बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बना नाला का पाटिया करीब एक वर्ष से टुटा पड़ा है । सड़क के किनारे एक बड़ा गड्डा बन गया जो हमेशा खतरनाक बना हुआ हैं । कई बार तो दो पहिया सवार अपनी गाड़ी लेकर गिर चुके है ।उक्त सड़क प्रमुख मार्ग होने से हमेशा प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना रहता हैं ।जिसके चलते आये दिन लोगो को जाम का सामना करना पड़ता है।कसबे के सुभाष साहनी,बेचई गुप्ता,पवन मौर्य सुदामा सोनकर,सतीश चौहान,मोहन सोनकर आदि लोगो ने रविवार की सुबह नगर पंचायत के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द पाटिया निर्माण की मांग किया हैसभी का कहना है कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में की गयी लेकिन इस विकट समस्या पर अब तक ध्यान नही दिया गया।जैसे लगता है कि नगर पंचायत किसी बड़े हादशे के इंतजार हैं ।