मऊ । द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दसवें दिन रविवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में वाहन चालकों को जागरूक किया गया।इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।अभियान के दौरान 45 हेलमेट और सीटबेल्ट समेत अन्य कमियों को लेकर चालान काटा गया। वहीं 22 वाहनों का प्रदूषण जांच कराया गया। जिसमें सभी वाहन सही निकले। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।जिले में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार को दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी) मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध चालकों को जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा नियमों का नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के क्रम में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुहेल अहमद ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 35 हेलमेट व सीटबेल्ट समेत अन्य कमियों को लेकर चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान प्रधान सहायक दयानिधि उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।