m
मऊ । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। रविवार को खालिसपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान प्रदीप लाल श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई बैठक एवं सहभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्र से आए चित्रासं बंधुओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की संसदीय लोकतंत्र में मजबूत एवं सशक्त संगठन के बल पर ही हम समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना सकते हैं आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी एक सूत्र में बंध कर एक संगठन की बैनर तले एक आवाज में अपनी बात रखें जिला अध्यक्ष ने चित्रांश बंधुओ का आवाहन किया कि परस्पर सहयोग की भावना विकसित करते हुए समाज के लोगों को जैसी भी आवश्यकता हो उसे पूर्ण करने में अपनी तत्परता दिखानी होगी साथ ही उन्होंने कहा कि अपने गौरवशाली आतीत को कायम रखते हुए, गौरवशाली भविष्य की तरफ बढ़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रोफेसर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान रतनलाल गौड़ कुशाल जी श्रीवास्तव,दयाशंकर श्रीवास्तव,राजू लाल श्रीवास्तव,राम मनोहर श्रीवास्तव,एडवोकेट सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,दिलीप कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार श्रीवास्तव, युवा विंग के अध्यक्ष यज्ञदेव श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव,समर्थ श्रीवास्तव, कार्तिक श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में चित्रांश बंधुओ ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पिङवल निवासी विजय कुमार गौड एवं संचालन जिला महामंत्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की पश्चात आयोजित सहभोज कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में समाज की विभिन्न वर्ग के लोगों ने प्रतिभा किया अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।