साल 2023 में सनी देओल एक बड़े एंटरटेनर के रूप में सामने आए। फैंस ने गदर 2 को प्यार दिया और इसी के साथ उनकी एक्टिंग परफॉर्मेंस भी चर्चा में रही। वहीं बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। उनका सॉन्ग जमाल कुडू काफी पसंद किया गया जिस पर अब सनी देओल ने रील बनाई है।ये साल देओल खानदान के लिए काफी खास रहा। सनी देओल ने 'गदर 2' से तहलका मचा दिया, तो बॉबी देओल ने 'एनिमल' से सक्सेस का स्वाद चखा। फिल्म से उनका एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' काफी फेमस हुआ है और इसी के साथ चर्चा में आया बॉबी देओल के डांस स्टेप्स। जमाल कुडू' पर अब तक कई रील्स बन चुकी हैं। हर फैन ने बॉबी देओल स्टाइल डांस कर अपना हुनर दिखाने की कोशिश की। वहीं, अब इसमें लेटेस्ट नाम सनी देओल (Sunny Deol) का जुड़ गया है। उन्होंने एनिमल फिल्म के इस फेमस सॉन्ग पर अपने अंदाज में क्यूट डांस किया। सनी देओल ने बिलकुल अनोखे अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया। उन्होंने ये फेस्टिवल किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपने फेवरेट सॉफ्ट टॉय टेडी बियर के साथ सेलिब्रेट किया। सनी देओल का टेडी बियर को लेकर प्यार जगजाहिर है। 'कॉफी विद करण 8' में बॉबी ने भाई के इस प्यार के बारे में खुलासा किया था। अब एक्टर ने अपना फेवरेट टेडी बियर फैंस को दिखा भी दिया।सनी इंट्रोवर्ट पर्सनालिटी माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें शायद ही इस तरह किसी गाने को एन्जॉय करते देखा गया हो। अब जब सनी फैंस के सामने ऐसे अवतार में आए हैं, तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों ने उनकी क्यूटनेस पर प्यार जताया है। सनी देओल की 'गदर 2' में परफॉर्मेंस काफी ज्यादा पसंद की गई। दमदार एक्शन सीन देकर उन्होंने साबित किया कि 60 पार की उम्र में भी उनका दम कम नहीं हुआ है। एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो उनकी झोली में आमिर खान प्रोडक्शन्स की 'लाहौर 1947' है। इसके अलावा सनी देओल 'मां तुझे सलाम 2' में भी नजर आएंगे।