देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ठगी का शिकार हुए निवेशकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर अपनी पीड़ा प्रशासन के समक्ष रखी। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले पहुंचे पीड़ितों ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय और भुगतान की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में जमा की गई उनकी गाढ़ी कमाई वर्षों से फंसी हुई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष समिति एवं बड्स एक्ट 2019 के प्रावधानों के बावजूद अब तक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है, जिससे पीड़ित परिवार आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहे हैं। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप बड्स एक्ट 2019 को प्रभावी रूप से लागू कराते हुए जिले व तहसील स्तर पर लंबित भुगतान आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए, ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके। संगठन ने यह भी मांग की कि दोषी कंपनियों की संपत्तियों की कुर्की कर राशि पीड़ितों को वापस दिलाई जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्षों से न्याय की आस लगाए बैठे पीड़ितों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। कई परिवार इलाज, शिक्षा और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान हैं। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा, हरिश्चंद्र पांडेय, राजेश्वर प्रसाद, निरंजन त्रिपाठी, सुशीला देवी, राम जनी, चंपा, सीता देवी, मालती देवी आदि मौजूद रहीं।
.jpeg)