देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के अवसर पर आयोजित हाईडिल मैदान में खेल प्रतियोगिता में मंडल आयुक्त मीरजापुर राजेश प्रकाश ने सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद कर उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मंडल आयुक्त ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विधायक खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन
को लेकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चन्द्र, खेल प्रशिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
.jpeg)