देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ओबरा क्षेत्र के विकास इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, ओबरा में निर्मित अत्याधुनिक भवन का लोकार्पण बुधवार को राजमंत्री संजीव गौड़ द्वारा पूरे विधि-विधान, पूजा अर्चना, फीता काटकर शीलापट्ट का अनावरण करके भव्यता के साथ किया गया। समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा वातावरण विकास, उत्साह और उल्लास से भर गया।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि ओबरा की प्रगति और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाएं धरातल पर उतरें और आमजन को सीधे लाभ मिले। यह भवन क्षेत्रवासियों को बेहतर प्रशासनिक एवं जनसुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में जनपद का चौमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने 4 सितम्बर, 2020 को ओबरा तहसील की सौगात जनपद को दी थी और जो अपने भवन में न होकर अन्यत्र भवन में संचालित हो रही थी, प्रदेश सरकार द्वारा जनपद सोनभद्र के तहसील भवन हेतु 965.34 लाख धनराशि आवंटित किया गया, जिससे नये तहसील भवन का निर्माण 02 जून 2025 को प्रारंभ हो गया और अति तीब्र गति से भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया और आज यह तहसील भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका लोकार्पण आज किया जा रहा है। सभी प्रशासकीय कार्यों का संचालन अब इसी भवन से होगा। तहसील ओबरा के अनवासीय भवन का भी आज शिलान्यास किया गया, जो शीघ्र बनकर तैयार होगा और अधिकारियों व कर्मचारियों को रहने में सुविधा उपलब्ध होगी। इस नये भवन के सचालन से प्रशासनिक कार्य में तेजी आयेगी, आम जनता को एक ही परिसर में राजस्व व न्यायिक सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्री ने कहा कि ओबरा सहित पूरे क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं और आने वाले समय में कई और महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने भवन निर्माण में योगदान देने वाले अभियंताओं, अधिकारियों एवं श्रमिकों की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि ओबरा तहसील के लिए आज हर्ष का विषय है कि तहसील का अनावासीय भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका लोकार्पण आज किया जा रहा है, इस तहसील के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 16 जनवरी 2025 को किया गया था, जो शीघ्र गति से कार्य करते हुए आज बनकर तैयार हुआ है, इस भवन में 3 बड़े हाल का निर्माण किया गया है, उन्होंने कहा कि इसी परिसर के पास आज आवासीय भवन का शिलान्याय किया गया, इस भवन के पास क्षेत्राधिकारी कार्यालय हेतु जमीन चिन्हित की जा रही है, जिसका निर्माण भी भूमि चिन्हित होने के उपरान्त प्रारंभ हो सकेगा। तहसील के इस भवन को बन जाने से तहसील में आने वाले बुजुर्गों, दिव्यागों और दूर-दूराज से आने वाले ग्रामीणों के लिए बैठक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, खतौनी और जमीन सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण अब एक ही स्थान से हो पायेगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग जीत सिंह खरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश व जनपद का विकास हो रहा है और नये-नये प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो रहे हैं, जिसमें आमजन को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सीजेएम आरके अग्रवाल, सुहेल देव पार्टी के अध्यक्ष पंकज देव पांडेय, निषाद पार्टी के अध्यक्ष अनिकेत निषाद, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि संजीव तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
.jpeg)