देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोहरौल पानी टंकी के पास से एक अभियुक्त को 30 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान सुनील भारती पुत्र शिवमंगल भारती निवासी निमियाटाड़ बस्ती थाना शक्तिनगर के रूप में की गई है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुनील भारती द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से हेरोईन बिक्री के अवैध धंधे में संलिप्त है। इस अवैध कारोबार में उसके साथी दीपक भारती एवं कबीर उर्फ रमेश भी शामिल हैं, जो बाहर से हेरोईन मंगवाते हैं। अभियुक्त उनके माध्यम से हेरोईन प्राप्त कर उसे पुड़िया बनाकर फुटकर एवं थोक में बिक्री करता है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसके पास से बरामद हेरोईन दीपक भारती से खरीदी गई थी तथा हेरोईन बिक्री से प्राप्त धनराशि से उसने स्विफ्ट डिजायर कार क्रय की थी। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि वह पूर्व में भी इसी प्रकार के मामलों में जेल जा चुका है। कुल 30 ग्राम अवैध हेरोईन (अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख) हेरोईन विक्री की धनराशि से खरीदी गई। मामले में दीपक भारती पुत्र गुलाब भारती निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा वांछित है।
.jpeg)