देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। एसओजी टीम के साथ सदर कोतवाली पुलिस ने 60 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान भाष्कर दूबे पुत्र शशिकान्त दूबे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पूरे संगम दूबे थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर, शुभम तिवारी पुत्र विरेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम पूरे पराग जेठू मवई थाना गौरीगंज जिला अमेठी, लकी यादव पुत्र सुरेशचन्द्र यादव उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर, सुनील कुमार यादव पुत्र श्यामलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम 244/2 आदर्शपुरम रतापुर थाना मील एरिया जनपद रायबरेली, सूरज कुमार सोनी पुत्र शिवकुमार सोनी करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर सगरा देवीपाटन रोड थाना अमेठी के रूप में की गई है।
पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तस्करों को मीडिया से रूबरू कराया। एसपी ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे किनारे मम्मी के ढाबा के पास एक स्कॉर्पियो वाहन से 60 किलो गांजा बरामद किया। वाहन सवार तस्कर स्कार्पियो का नंबर प्लेट बदल कर गांजा की तस्करी कर रहे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से भास्कर दूबे, शुभम तिवारी एवं लकी यादव ने बताया है कि वे दो-तीन दिन पूर्व स्कॉर्पियो वाहन से उड़ीसा से गांजा सप्लायर से संपर्क कर छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेने गए थे। वहीं से गांजा लेकर वापस आ रहे थे। वहीं स्कॉर्पियो-एन से सूरज सोनी एवं सुनील कुमार यादव उक्त गांजा लेने के लिए आए थे। उक्त समय गांजा को एक वाहन से दूसरे वाहन में स्थानांतरित किया जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। स्कॉर्पियो क्लासिक वाहन में सवार भास्कर दूबे, शुभम तिवारी एवं लकी यादव द्वारा अपने पैसे लगाकर उडीसा से गांजा खरीदकर लाया जाना बताया गया। बरामद नकद धनराशि के संबंध में बताया गया कि स्कॉर्पियो क्लासिक से प्राप्त धनराशि वही रकम है जो सुनील कुमार यादव एवं सूरज सोनी द्वारा उन्हें गांजा की खरीद के एवज में दी जानी थी, जबकि स्कॉर्पियो-एन से बरामद धनराशि गांजा खरीद का बचा हुआ पैसा है, क्योंकि अपेक्षित मात्रा में गांजा प्राप्त नहीं हो सका था। गांजा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम अर्जुन बताया गया, जिसका मोबाइल नंबर 9439453867 है, जिसके संबंध में अन्य कोई विवरण ज्ञात होना नहीं बताया गया। मौके पर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी एसओजी राजेश जी चौबे, धर्मनारायण भार्गव, उमा शंकर यादव, विनोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
.jpeg)