भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद था। देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 63750 रुपये हैं। आपको सोना-चांदी खरीदने से पहले एक बार अपने शहर के गोल्ड और सिल्वर की कीमतों को जरूर चेक करना चाहिए। क्रिसमस के अगले दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुख के बाद देश की राजधानी में आज सोने की कीमतें 250 रुपये बढ़कर 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। वहीं, शुक्रवार को सोने की कीमत 3,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।अगर आप गोल्ड और सिल्वर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।