हाल ही में रिलीज हुई शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी इस समय दुनियाभर के सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। मौजूदा समय में फैंस की पहली पसंद बनने की वजह से डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच शाह रुख की डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' की चर्चा इस वक्त हर तरफ जारी हैं। क्रिसमस के अवसर को जहन में रखते हुए बड़े पर्दे पर रिलीज हुई डंकी मौजूदा समय में दुनियाभर में फैंस का मनोरंजन कर रही है।इस बीच शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ों की ताजा जानकारी सामने निकलकर आ रही है।डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी बीते 21 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जैसा कि पहले भी देखा गया है कि विदेशों में शाह रुख खान की मूवीज को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है, ठीक उसी तरह डंकी को भी फैंस ने सराहा है।सोमवार के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को जोड़ते हुए अब ये फिल्म 250 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है। इस लिहाज से अब ये मूवी जल्द ही ग्लोबली 300 करोड़ का कलेक्शन भी करती दिखेगी।ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि पठान और जवान की तरह डंकी भी सफलता हासिल कर सकती है। हालांकि कलेक्शन के मामले शाह रुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म कहीं न कहीं पीछे रह सकती है। लेकिन अपनी कहानी के दम पर डंकी हर किसी का दिल छू रही है।