राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाशों ने सोसाइटी के बाहर निकली महिला से चेन लूट ली। महिला पैदल ही जा रही थीं। महिला के पति दिल्ली मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर हैं। महिला का कहना कि बदमाशों ने उनसे करीब 70 हजार रुपये की चेन लूटी है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एफआइआर में चेन की कीमत मात्र 10 हजार रुपये लिखी है।राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाशों ने सोसाइटी के बाहर निकली महिला से चेन लूट ली। महिला पैदल ही जा रही थीं। महिला के पति दिल्ली मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर हैं। महिला का कहना कि बदमाशों ने उनसे करीब 70 हजार रुपये की चेन लूटी है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एफआइआर में चेन की कीमत मात्र 10 हजार रुपये लिखी है।राजनगर एक्सटेंशन निवासी पीड़ित महिला सोनिका कुशवाह के मुताबिक वह सोमवार सुबह अपने पति शिवेंद्र के साथ सोसाइटी से बाहर निकलकर जा रही थीं। सुबह करीब सवा आठ बजे वह सोसाइटी से थोड़ा आगे निकली ही थीं कि पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उनके गले से चेन लूट ली और तेजी से रिवर हाइट गोलचक्कर की तरफ फरार हो गए।उन्होंने और उनके पति ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से फरार हो गए। उनके पति ने राहगीर की मदद से गोलचक्कर तक बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ओझल हो गए। चेन लूट करने वाले बदमाश सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं।पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी चेन सोने की है जिसका वजन 12 ग्राम है। उनकी चेन का बाजार भाव करीब 70 हजार रुपये है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने उनकी चेन की कीमत 10 हजार रुपये लिखी है जबकि उन्होंने थाना प्रभारी को अपनी चेन का वजन 10 ग्राम बताया था।