पुलिस टीम से सोमवार की देर रात साढ़े बारह बजे सिरसा गांव के नजदीक दो बदमाश आमने-सामने हो गई। इसमें अपने आपको घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस टीम से सोमवार की देर रात साढ़े बारह बजे सिरसा गांव के नजदीक दो बदमाश आमने-सामने हो गई। इसमें अपने आपको घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया।उधर, दोनों के पास से 10 दिसंबर को असलपुर पुलिया पर हुई लूट की बाइक, दो तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इधर, चिरैयाकोट क्षेत्र में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को लेकर स्वाट, एसओजी व चिरैयाकोट थाने की पुलिस सिरसा के निकट रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने बाइक के रोकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेर लिया। अपने आप को घिरता हुआ देख बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हालांकि बदमाशों की फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सेचुई निवासी कपिलदेव व रानीपुर के कोड़र निवासी मोनू कश्यप के पैर में गोली लग गई।गोली लगते ही दोनों बदमाश गिर पड़े। पुलिस ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पास से अवैध असलहा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बीते 10 दिसंबर को चिरैयाकोट क्षेत्रातंर्गत असलपुर पुलिया के पास से हुई लूट की घटना को इन दोनों ने अंजाम दिया था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश दूबे, सुनील राय, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, अजीत सिंह, सुनील कुमार, निर्भय सिंह, अमरेश सिंह, एसओजी टीम प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, अजय यादव, अविनाश धर दुबे, पंकज यादव आदि शामिल थे।