बिलरियागंज, आजमगढ़। दिनांक 28.08.2023 को वादिनी रेहाना पत्नी शमसुद्दीन साकिन नई बस्ती बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश के माध्यम से खुद की पुत्री आशिया जिसकी शादी पाँच माह पूर्व शेरा उर्फ सलीम से हुई थी व आशिया के पति शेरा उर्फ सलीम , ससुर जमील, सास परमरी, ननदे रोमा, शेरा द्वारा दहेज में मोटर सायकिल पल्सर की माँग करने व कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर खुद पुत्री आशिया को दिनांक 27.10.2022 को हत्या करके लाश गायब कर दिया गया, के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 309/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1 शेरा उर्फ सलीम पुत्र जमील पति 2:- जमील पुत्र अज्ञात ससुर 3:-परमरी पत्नी जमील सास 4-रोमा ननद 5-शेरा ननद पुत्रीगण जमील साकिनान ग्राम खोजापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था । वादिनी मुकदमा मुकदमा द्वारा लिखाये गये अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा की जा रही थी जिनके निर्देशन मे आशिया की जानकारी करने के प्रयास सर्विलांस सेल के माध्यम से किया गया तो आशिया के गुजरात राज्य मे होने की जानकारी मिली । जिसके लिए थाना स्थानीय से एक टीम गठित कर उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद के हमराह कर गुजरात भेजा गया तो आशिया को पुलिस द्वारा खोजबीन की जानकारी होने पर वहां से भागकर अपने घर कस्बा बिलरियागंज आ गयी । आज दिनांक 17.12.2023 को वादिनी मुकदमा रेहना पत्नी शमसुदीन निवासी नई बाजार नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित खुद की पुत्री पीड़िता आशिया के साथ उपस्थित थाना हाजा आयी और प्रकट की मेरी पुत्री लगभग एक साल पहले कही चली गयी थी मुझे इसकी जानकारी नही थी तो मैने मा0 न्यायालय में प्रा0 पत्र देकर अपना मुकदमा लिखवाई थी अब वह कल शाम को घर वापस आयी हैं तो मैं उसको लेकर उपस्थित थाने आयी हूँ । पीड़िता आशिया उपरोक्त का आमद कर बयान अन्तर्गत धारा 161 दं0प्र0सं0 अभिलिखित करने हेतु व मेडिकल आदि की कार्यवाही की जा रही है
1 साल पहले लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, अब जाकर घर लौट आई बेटी आशिया
दिसंबर 17, 2023
0
बिलरियागंज, आजमगढ़। दिनांक 28.08.2023 को वादिनी रेहाना पत्नी शमसुद्दीन साकिन नई बस्ती बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश के माध्यम से खुद की पुत्री आशिया जिसकी शादी पाँच माह पूर्व शेरा उर्फ सलीम से हुई थी व आशिया के पति शेरा उर्फ सलीम , ससुर जमील, सास परमरी, ननदे रोमा, शेरा द्वारा दहेज में मोटर सायकिल पल्सर की माँग करने व कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर खुद पुत्री आशिया को दिनांक 27.10.2022 को हत्या करके लाश गायब कर दिया गया, के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 309/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1 शेरा उर्फ सलीम पुत्र जमील पति 2:- जमील पुत्र अज्ञात ससुर 3:-परमरी पत्नी जमील सास 4-रोमा ननद 5-शेरा ननद पुत्रीगण जमील साकिनान ग्राम खोजापुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था । वादिनी मुकदमा मुकदमा द्वारा लिखाये गये अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा की जा रही थी जिनके निर्देशन मे आशिया की जानकारी करने के प्रयास सर्विलांस सेल के माध्यम से किया गया तो आशिया के गुजरात राज्य मे होने की जानकारी मिली । जिसके लिए थाना स्थानीय से एक टीम गठित कर उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद के हमराह कर गुजरात भेजा गया तो आशिया को पुलिस द्वारा खोजबीन की जानकारी होने पर वहां से भागकर अपने घर कस्बा बिलरियागंज आ गयी । आज दिनांक 17.12.2023 को वादिनी मुकदमा रेहना पत्नी शमसुदीन निवासी नई बाजार नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित खुद की पुत्री पीड़िता आशिया के साथ उपस्थित थाना हाजा आयी और प्रकट की मेरी पुत्री लगभग एक साल पहले कही चली गयी थी मुझे इसकी जानकारी नही थी तो मैने मा0 न्यायालय में प्रा0 पत्र देकर अपना मुकदमा लिखवाई थी अब वह कल शाम को घर वापस आयी हैं तो मैं उसको लेकर उपस्थित थाने आयी हूँ । पीड़िता आशिया उपरोक्त का आमद कर बयान अन्तर्गत धारा 161 दं0प्र0सं0 अभिलिखित करने हेतु व मेडिकल आदि की कार्यवाही की जा रही है
Tags