तरवां, आजमगढ़। दिनांक 17.12.23 को वादी लालमनी यादव पुत्र स्व0 हजारी यादव सा0 उचहुवा कोदोपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी 1. रमेश पुत्र नजीर 2. बसन्त पुत्र करिया निवासीगण अज्ञात 3. 08 से 10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी मुकदमा के घर से दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 रुपये के 4 नोट ( कुल दो हजार रुपये ) तथा साड़ी अन्य कपड़े चोरी कर लिया गया है। के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 348/2 धारा 457, 380 भादवि बनाम 1. रमेश पुत्र नजीर 2. बसन्त पुत्र करिया निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । दिनाक 17-12-2023 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में बाद विवेचना वादी / अभियुक्त की निशान देही पर घटना स्थल उचहुवा कोदोपुर समय 14.00 बजे में अभि0 रमेश के कब्जे से मय बरामद शुदा माल महुवा के पेड़ के नीचे झाड़ पर दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 रुपये के 4 नोट (कुल दो हजार रुपये ) तथा अभि0 बसन्त के कब्जे से एक कपड़े का झोला , झोले में 05 साडी व अन्य कपड़ा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि का बढोत्तरी किया गया है ।
चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिसंबर 17, 2023
0
तरवां, आजमगढ़। दिनांक 17.12.23 को वादी लालमनी यादव पुत्र स्व0 हजारी यादव सा0 उचहुवा कोदोपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी 1. रमेश पुत्र नजीर 2. बसन्त पुत्र करिया निवासीगण अज्ञात 3. 08 से 10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी मुकदमा के घर से दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 रुपये के 4 नोट ( कुल दो हजार रुपये ) तथा साड़ी अन्य कपड़े चोरी कर लिया गया है। के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 348/2 धारा 457, 380 भादवि बनाम 1. रमेश पुत्र नजीर 2. बसन्त पुत्र करिया निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । दिनाक 17-12-2023 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में बाद विवेचना वादी / अभियुक्त की निशान देही पर घटना स्थल उचहुवा कोदोपुर समय 14.00 बजे में अभि0 रमेश के कब्जे से मय बरामद शुदा माल महुवा के पेड़ के नीचे झाड़ पर दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 रुपये के 4 नोट (कुल दो हजार रुपये ) तथा अभि0 बसन्त के कब्जे से एक कपड़े का झोला , झोले में 05 साडी व अन्य कपड़ा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि का बढोत्तरी किया गया है ।
Tags