मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 15.12.2023 को वादी मुकदमा मो0 रेहान अदीबी पुत्र जमील अख्तर निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 12.12.2023 को सुबह 11.30 बजे मोहल्ला पुरा दिवान में अपने मित्र मोफद्दल के घर किसी काम से गया था गाडी घर के बाहर खडी थी कुछ देर बाद जब में जब वापस आया तो मेरी गाड़ी वहा नही थी काफी खोजबीन के बाद मेरी गाडी नही मिली में गाडी का नं0- UP50BA9182 होन्डा CD 110 है । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 603/2023 धारा- 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी कि जिसके क्रम मे दिनांक 17.12.2023 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अबुशाद पुत्र अब्दुर्रहमान पता खैराबाद हबीबनगर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ 2. गुलजार पुत्र फिरोज अहमद निवासी बनियापार थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गोछा पुलिया थाना मुबारकपुर के पास से समय करीब 12.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम दोनों व्यक्ति दिनांक 12.12.2023 को मोहल्ला पुरा दीवान से एक गाडी चुराये थे जिसका नम्बर UP50BA9182 है जिसका चेचिस नम्बर हम दोनों लोगों ने खरोच दिया था यह वही मोटरसाईकिल है मोटरसाईकिल संख्या UP50BA9182 को जरिये ई-चालान मोबाईल ऐप से चेक किया गया तो जिसका चेचिस नम्बर ME4JC677GH8034182 व इंजन नम्बर- JC67E84038777 अँकित है गाडी नम्बर सही पाया गया पर चेचिस नम्बर खुरचा हुआ पाया गया दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाईकिल बेंचने के लिये ले जा रहे हैं। आप लोगों द्वारा हमलोगो को पकड़ लिया गया।
चोरी गये मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिसंबर 17, 2023
0
मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 15.12.2023 को वादी मुकदमा मो0 रेहान अदीबी पुत्र जमील अख्तर निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 12.12.2023 को सुबह 11.30 बजे मोहल्ला पुरा दिवान में अपने मित्र मोफद्दल के घर किसी काम से गया था गाडी घर के बाहर खडी थी कुछ देर बाद जब में जब वापस आया तो मेरी गाड़ी वहा नही थी काफी खोजबीन के बाद मेरी गाडी नही मिली में गाडी का नं0- UP50BA9182 होन्डा CD 110 है । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 603/2023 धारा- 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी कि जिसके क्रम मे दिनांक 17.12.2023 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अबुशाद पुत्र अब्दुर्रहमान पता खैराबाद हबीबनगर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ 2. गुलजार पुत्र फिरोज अहमद निवासी बनियापार थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गोछा पुलिया थाना मुबारकपुर के पास से समय करीब 12.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम दोनों व्यक्ति दिनांक 12.12.2023 को मोहल्ला पुरा दीवान से एक गाडी चुराये थे जिसका नम्बर UP50BA9182 है जिसका चेचिस नम्बर हम दोनों लोगों ने खरोच दिया था यह वही मोटरसाईकिल है मोटरसाईकिल संख्या UP50BA9182 को जरिये ई-चालान मोबाईल ऐप से चेक किया गया तो जिसका चेचिस नम्बर ME4JC677GH8034182 व इंजन नम्बर- JC67E84038777 अँकित है गाडी नम्बर सही पाया गया पर चेचिस नम्बर खुरचा हुआ पाया गया दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाईकिल बेंचने के लिये ले जा रहे हैं। आप लोगों द्वारा हमलोगो को पकड़ लिया गया।
Tags