फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक- 03-12-2023 को वादी मुकदमा अशोक कुमार यादव पुत्र मोहन यादव सा0 फरीदुनपुर थाना सरायमीर आजमगढ द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि अपने लडके की शादी में जगदीशपुर पुल के पास अपना बैंग गाडी में रखा था कि किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा चुरा ले जाना बैंग में 30000-40000 रूपया था के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 535/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय के द्वारा की जा रही थी।दिनांक- 15.12.23 को प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान आईटीआई कालेज पलिया मोड पर समय करीब 22.55 बजे एक चोरी की बोलेरो गाड़ी व घटना में उपयुक्त एक मोटर साइकिल, एक तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक तमन्चा .303 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतूस .303 बोर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 550/23 धारा 411/414 भादवि बनाम 1. सोनू पुत्र स्व0 मुन्ना ग्राम पट्टी थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर उम्र 23 वर्ष 2. वसीम पुत्र जुबेर ग्राम महुआ थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष 3. दिलीप उर्फ करिया पुत्र पप्पू राम ग्राम बरचौली थाना करौदीकला जिला सुल्तानपुर उम्र 24 वर्ष 4. अरविन्द पुत्र राजेंद्र ग्राम कमरपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र 28 वर्ष व मु0अ0सं0 551/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम वसीम पुत्र जुबेर ग्राम महुआ थाना पवई जनपद आजमगढ़ व मु0अ0सं0 552/23 धारा 3/7/25 आयुध अधि0 बनाम दिलीप उर्फ करिया पुत्र पप्पू राम ग्राम बरचौली थाना करौदीकला जिला सुल्तानपुर के पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोगों ने बोलेरो व पिकअप जनपद सुल्तानपुर के हनुमानगंज बाजार से चोरी किये थे। दिनांक- 03.12.2023 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा फूलपुर में बारात में चार पहिया वाहन से 30 हजार रूपये चोरी किये थे, जिसमें 06 हजार रूपया हमलोगों के पास है।