जीयनपुर, आजमगढ़। दिनांक 19.12.2023 को उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मनकाडींह रोड पर रजादेपुर चौराहे से करीब 01 किमी0 पर कर रहे थे तो मनिकाडींह की तरफ से रजादेपुर चौराहे की ओर एक व्यक्ति मो0सा0 से आ रहा था जिसे हाथ व टार्च से रूकने के लिये इशारा किया तो उक्त मो0सा0 चालक पुलिस वाले को देखकर अपनी मोटर साइकिल को पीछे मुडकर भागना चाहा तत्परता दिखाते हुये पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को मोड से कुछ दूरी पर ही दौडाकर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम दिव्यांश तिवारी पुत्र धर्मदेव तिवारी नि0 ग्राम अलाउद्वीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर बताया उसके कब्जे से एक तमंचा 315 वोर व एक जिंदा कारतूस 315 वोर बरामद हुआ । अभियुक्त ने बताया कि साहव मैने यह तमंचा कई साल पहले अम्बेडकर नगर में मेले में अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था आज मै अपने जीजा के घर से आजमगढ जा रहा था । मौके पर मोटर साईकिल गलेमर न0UP50BZ4486 के कागजात मागें गये तो दिखाने से कासिर रहा उक्त मो0सा0 को चालान एप पर चेक किया गया तो उक्त मो0सा0 विकास तिवारी पुत्र धर्मदेव तिवारी नि0 ग्राम नि0 ग्राम अलाउद्वीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर दिखा रहा है जिसको अन्तर्गत धारा 207 M.V.ACT मे सीज किया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।