पवई, आजमगढ़। दिनांक 19.12.23 को वादी मुकदमा धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ डब्लू गुप्ता पुत्र रामजीत ग्राम व पो0 गोधना थाना पवई आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 19.12.2023 को वादी के गोदाम से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धान की बोरी चोरी कर रहे थे, वादी अपने मित्रों के साथ जैसे ही गोदाम पर पहुंचा तो उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने वादी को जान से मारने की नियत से हमला किये और धान की बोरी लेकर भाग गये जिसमें एक अभियुक्त राजेन्द्र को वादी मुकदमा ने पहचान लिया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/2023 धारा 379/307/506 भादवि बनाम 1. वाहन यू.पी. 50 सी.टी. 7023 का चालक 1.राजेन्द्र पुत्र अज्ञात पता अज्ञात 2.कुछ अन्य साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। दिनांक 20.12.2023 को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी कस्बा अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को फूलपुर से समय करीब 11:00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पिकप वाहन पर लदे धान की 18 बोरी को ग्राम बसही अशरफपुर बाग से बरामद कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
अभियुक्त ने बताया कि उक्त पिकप वाहन के मालिक मेवालाल पुत्र पतई निवासी ग्राम आलमपुर अम्बारी थाना फूलपुर आजमगढ़ की पिकप चलाता हूं। मेरे मित्र आविद पुत्र नईम , प्रमोद मौर्या समस्त निवासी ग्राम कस्बा अम्बारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना किया था । जब आसपास के लोग जग कर गोदाम के पास गये तो हम लोग भाग पिकप पर लदे धान की बोरियों को लेकर भाग गये थे।