कंधरापुर, आजमगढ़। दिनांक 09.12.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि शाम को शौच के लिये जाते समय पंकज कुमार ने वादिनी के साथ छेडखानी किया तथा शोर गुल करने पर मारने पीटने लगा तथा अगले दिन सुबह पुनः वादिनी के घर में घुसकर वादिनी मुकदमा को मारापीटा व दुष्कर्म किया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 365/2023 धारा 323/504/452/354 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।➡वादिनी मुकदमा के बयान के आधार पर धारा 376 भादवि0 की बढोत्तरी की गई। दिनांक 20.12.2023 को उ0नि0 शंकर कुमार यादव,मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र मोहित निवासी हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ को भवरनाथ समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।