देवल संवाददाता, हलधरपुर। मकर संक्रांति के उपलक्ष में आयोजित श्रीनाथ बाबा वॉलीबॉल प्रतियोगिता ग्राम जगभानपुर, विकासखंड रतनपुरा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह ने किया,उन्होंने फील्ड में खेल रहे खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया,उन्होंने खिलाड़ियों एवं स्थानीय युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में आपसी तालमेल एवं सहयोग की भावना होती है,, उद्घाटन समारोह में रजडीहा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह,रविंद्र सिंह, कार्यक्रम के आयोजक नागेंद्र मिश्र उर्फ पलटू बाबा,भाजपा नेता भगवान सिंह,मुन्ना सिंह,बृजेश कुमार सिंह,राजू सिंह,सहित दर्जनों युवा उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहे तथा सैकड़ो की संख्या में वॉलीबॉल देखने की भीड़ उमड़ी रही। उद्घाटन मैच बलिया जनपद की बसरा की वॉलीबॉल टीम एवं लखूवरा के बीच खेला गया जिसमें बसरा की टीमविजई रही बसरा ने तृतीय फील्ड में 14 अंक प्राप्त करके विजय हासिल किया जबकी लखबरा को मात्र 6 अंक प्राप्त हुआ।