देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। रामपुर पुलिस को गुरुवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेमडॉड पुल के पास से एक पिकअप वाहन में लदी तीन चोरी की बकरियों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में लूट,चोरी,माफियाओं और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अपराधों की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रामपुर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक लालबहादुर अपने सहयोगी अमरजीत कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि 9 जनवरी को नेमडॉड में चोरी हुई बकरियों में से कुछ को चार लोग पिकअप में लादकर नेमडॉड चट्टी से बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक लालबहादुर नेमडॉड पुल के समीप खड़े हो गए। उसी दौरान एक पिकअप आता दिखाई दिया,जिसे रोककर तलाशी ली गई। वाहन से तीन बकरियां बरामद हुईं।इस दौरान मौके से दो अभियुक्त भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने दो को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अखिलेश पुत्र जगमोहन निवासी कमलसागर,थाना रामपुर और शाहिद पुत्र शुकुरुल्लाह निवासी रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर, थाना रामपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे तीनों बकरियां चोरी की थीं और उन्हें बेचने के लिए ले जा रहे थे। भागने वाले अभियुक्तों के नाम अनवर पुत्र सलीम निवासी बस्ती निधियाव और सूरज पुत्र शिवधनी निवासी गोपालपुर,थाना रामपुर बताए गए हैं।उपनिरीक्षक लालबहादुर दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पिकअप वाहन और बकरियों को रामपुर थाना ले गए। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।हेडीग के साथ अखबार वाली खबर बना कर दे।