कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मा० सांसद (लोकसभा) एवं जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, के विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर, विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर चंद्रप्रकाश वर्मा सहित समिति के सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी यथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योत्सना बंधु, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में मनरेगा/जीआरएएम योजना, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) मार्जिन मनी योजना सहित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की योजनावार गहन समीक्षा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह द्वारा गत दिशा बैठक की बिंदुवार अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।
बैठक में समिति द्वारा कौशल विकास मिशन सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा उनकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नहरों एवं माइनरों में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप समय-समय पर पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
नगर पालिका परिषद टांडा, नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज सहित अन्य नगर निकायों के विभिन्न मोहल्लों में ढीले एवं लटकते विद्युत केबिलों का सर्वे कराकर अगली बैठक से पूर्व उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। बैठक में अकबरपुर, टांडा एवं जलालपुर में निर्मित कांशीराम आवासों का पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि मिशन के अंतर्गत कार्यरत एजेंसियों से श्रमिकों के भुगतान को सुनिश्चित कराते हुए भुगतान से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाएं। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में 1,51,214 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन की द्वितीय किस्त प्रेषित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 77,241 परिवारों का सर्वे किया गया है, जिन्हें पात्रता एवं नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त समिति द्वारा जनपद की जर्जर सहकारी समितियों के अनुरक्षण (मेंटेनेंस) हेतु प्रस्ताव तैयार करने तथा ध्वस्तीकरण योग्य समितियों का नियमानुसार ध्वस्तीकरण कर वहां नवीन समितियों के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बसखारी बाईपास एवं एनएच–233 के जंक्शन पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप कट बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर माननीय सांसद ने निर्देशित किया कि सरकार की योजनाओं की जनता तक सुगम एवं प्रभावी पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित समीक्षा करते हुए योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, जिससे योजनाएं वास्तविक रूप से धरातल पर उतर सकें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समिति द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का संबंधित अधिकारी समयबद्ध एवं प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सही एवं पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए एवं विकास कार्यों की प्रगति को और गति प्रदान किया जाए।