कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमपुर घाट के पास खेतों में लगाए गए जाल में फंसा तेंदुआ रेस्क्यू के दौरान निकलकर फरार हो गया। तेंदुए के भागकर अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, नेमपुर घाट के पास किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए जाल लगाए थे। इसी दौरान एक तेंदुआ जाल में फंस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू की तैयारी के दौरान तेंदुआ अचानक जाल से निकलकर मालीपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की ओर भाग गया।
तेंदुए के क्षेत्र में देखे जाने की खबर मिलते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। अंबेडकरनगर वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मालीपुर थाना पुलिस एवं अन्य थानों की फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर सघन रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान तेंदुआ कई स्थानों पर दिखाई दिया। रेस्क्यू कार्य में लगे एक वनकर्मी समेत कुछ लोग घायल भी हो गए।
लगातार प्रयासों के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया। मालीपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि तेंदुए को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।