आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर जफराबाद। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वर्ष 2003 के दौरान आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले मतदाताओं को संबंधित क्षेत्र के बीएलओ द्वारा नोटिस जारी की गई।
शिविर के दौरान बीईओ सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड से आए लगभग 410 लोगों को नोटिस सौंपी गई। अधिकारियों ने बताया कि इन मतदाताओं से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाता सूची का सत्यापन कार्य पूरा किया जा सके।
शिविर में बीईओ द्वारा लाइव फोटो और लाइव डॉक्यूमेंट के माध्यम से मतदाताओं को बुलाकर उनका सत्यापन भी किया गया। इस प्रक्रिया के जरिए मतदाता विवरण को सही और अद्यतन करने का कार्य किया गया, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य में पूर्ण सहयोग करें और समय पर अपने दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
शिविर में प्रमुख रूप से बीएलओ उषा मौर्या, संगीता मौर्या, पूनम देवी, सूरज राजभर सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।