देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना कप्तानगंज क्षेत्र के टहर किशुन देवपुर निवासी ओम प्रकाश चौबे पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर चौबे ने मुख्यमंत्री के नामित जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के कयामपुर स्थित खाली जमीन का उसने विधिवत एग्रीमेंट कराया था, लेकिन दबंगों द्वारा जबरन उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।पीड़ित के अनुसार, बगल के पड़ोसी राम सिगार उपाध्याय पुत्र स्व. उदय राज उपाध्याय से एग्रीमेंट के बाद विपक्षी बृजभूषण सिंह पुत्र रामदेव सिंह एवं पिंटू सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह द्वारा गुंडा-बदमाशों को साथ लेकर जमीन पर कब्जा किया जाने लगा। मामले की शिकायत सदर तहसील प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से की गई थी, जिस पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कर दोनों पक्षों को उनकी-उनकी जमीन की स्थिति स्पष्ट कर दी और संबंधित कागजात भी सौंपे गए। आरोप है कि इसके बावजूद 25 दिसंबर को विपक्षी चार गाड़ियों से अज्ञात बदमाशों के साथ पहुंचे और दोबारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित ने जब विरोध किया तो विपक्षियों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर उसे दौड़ा लिया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि इस पूरे प्रकरण से संबंधित जानकारी उसने उच्च अधिकारियों को भी दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। थक-हारकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री के नामित जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जमीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
जनवरी 04, 2026
0
Tags