देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी राहत मिली है। साइबर टीम की सक्रियता और तकनीकी जांच के चलते पीड़ित के खाते से निकली पूरी रकम वापस कराई।
थाना निजामाबाद के चकिया हुसैनाबाद, पोस्ट बड़ागांव निवासी मो0 युसुफ खान पुत्र मो0 गुलजार खान साइबर ठगी का शिकार हो गए थे। पीड़ित द्वारा छह दिसंबर को फरिहा जनसेवा केंद्र से एटीएम के माध्यम से अपने खाते से ₹25,000 की धनराशि निकाली गई थी। इसके अगले दिन सात दिसम्बर को उनके बैंक खाते से बिना किसी अनुमति या जानकारी के ₹25,000 की अतिरिक्त धनराशि अनधिकृत रूप से कट गई, जिससे वे हैरान और परेशान हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने 08 दिसंबर को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना निजामाबाद की साइबर टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल तकनीकी जांच शुरू की। बैंकिंग लेन-देन, डिजिटल ट्रेल और संबंधित माध्यमों की गहन पड़ताल की गई।
साइबर टीम की त्वरित और नियमानुसार की गई कार्रवाई का सकारात्मक परिणाम सामने आया और पीड़ित के खाते से कटी पूरी ₹25,000 की धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस और साइबर टीम का आभार व्यक्त किया।