देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर को बिना नंबर प्लेट की कार और तमंचा–कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आजमगढ़, मऊ और बलिया में कुल 4 मामले दर्ज हैं।
शनिवार को जीयनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जाफर खान और हमराहगण ग्राम जमसर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दोहरीघाट की ओर से बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आ रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने गडेरुआ जाने वाले मार्ग पर बीतीं रात कार को घेराबंदी कर रोका। वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा गोंड, पुत्र जयप्रकाश गोड, निवासी युसुफपुर, थाना मधुबन, जनपद मऊ बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्ज़े से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर बिना नंबर प्लेट वाली कार को सीज कर दिया ।
गिरफ्तार कृष्णा गोंड एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर है। उसके खिलाफ आजमगढ़, मऊ और बलिया में कुल 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें चोरी और असलहा से संबंधित अपराध शामिल हैं।