देवल संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़)। सरकार द्वारा विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत बकाया मूलधन पर 25 प्रतिशत छूट की अवधि तीन दिन बढ़ाए जाने के बाद विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। उपखण्ड अधिकारी विद्युत के नेतृत्व में सुदनीपुर के अवर अभियंता देवेंद्र सिंह व लाइनमैनों की टीम ने फूलपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में उपभोक्ताओं की जांच की। चेकिंग के दौरान अंबेडकर नगर वार्ड, घास मंडी, रोडवेज सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की गई। इस दौरान 15 उपभोक्ताओं ने दो हजार रुपये जमा कर ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत पंजीकरण कराया, जबकि कुल एक लाख पांच हजार रुपये का विद्युत राजस्व वसूल किया गया। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को दलालों से बचने और सीधे विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी।उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह एवं अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की विशेष छूट योजना गरीब और अमीर सभी वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए है। गरीब उपभोक्ता वर्तमान विद्युत बिल के साथ बकाया जमा कर योजना का लाभ उठाकर बकाया से मुक्ति पा सकते हैं। उपभोक्ता किसी भी समस्या के समाधान के लिए अवर अभियंता, विद्युत सखी अथवा उपखण्ड अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर पंकज, आशीष पाल, सिकंदर पाल, राजकुमार, आबिद, इंद्रेश, रूपेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सावधान! बिजली चोरी और बकाया बिल पर विभाग सख्त, एक ही दिन में हुई लाख से अधिक की वसूली
जनवरी 04, 2026
0
Tags