आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के लैब टेक्नीशियन की केराकत के पास अज्ञात पिकअप की टक्कर से मौत हो गई।वह बाइक से रोज की भांति ड्यूटी पर आ रहे थे। घटना की जानकारी होने पर जहां परिजनों में चीख पुकार मच गई, वहीं सहकर्मियों में मायूसी छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
चंदौली जनपद के धानापुर निवासी 56 वर्षीय सूर्यपति नाथ सीएचसी डोभी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। वह हाइड्रिल कॉलोनी हुसैनाबाद में परिवार के साथ रहते थे। रोज की भांति बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे।साढ़े नौ बजे के करीब केराकत के पास अज्ञात पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके कहने पर एम्बुलेंस से सीएचसी डोभी लाया गया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर पत्नी सुभागी देवी,बेटा अभिनाश नाथ व बेटी पुष्पा नाथ सीएचसी पहुंचे। सभी दहाड़े मारकर रोने लगें। सहकर्मियों में भी मायूसी छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।