आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिले में कानून व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिपाही की वर्दी पहनकर एक युवक द्वारा युवती की बेरहमी से पिटाई करने का मामला उजागर हुआ है, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है और अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम कोचारी की बताई जा रही है। आरोप है कि गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ गौरव, जो स्वयं को सिपाही बताकर पुलिस की वर्दी पहनकर रौब गांठता था, ने युवती दीपू पर जानलेवा हमला किया।
आरोपी ने पहले युवती के सीने पर बेरहमी से प्रहार किया, इसके बाद उसके सिर पर भी हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवती मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। घटना के बाद आसपास के लोगों को जानकारी हुई, जिसके बाद घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवती की पहचान दीपू पुत्री जिलाजीत के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक लंबे समय से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर दबदबा बनाता था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 05/26 के तहत धारा 115(2), 352, 351(2), 110 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी हुई है।