देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया जी के दिशा निर्देश में दिनांक 22..01.2026को जनपद मऊ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा डॉन वास्को स्कूल मऊ तथा विभिन्न स्थलों पर महिला कल्याण विभाग की टीम से हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन की समस्त टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें जनमानस को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह होता है या 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आता है यदि ऐसा आपके आसपास हो रहा है तो आप 1098 पर सूचित करें साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना,महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेन टीम से जिला मिशन समन्वयक अर्चना राय जेन्डर स्पेशलिस्ट तृप्ति राय,जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय,एम.टी.एस. शाहबाजअली,स्कूल के प्रिंसिपल रवि राय,वाइस प्रिंसिपल प्रतिभा राय समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं तथा मऊ जनपद के आम जनमानस उपस्थित रहे।https://stopchildmarriage.wcd.gov.in/
इस वेबसाइट पर सभी लोग ऑनलाइन शपथ ग्रहण करें