देवल संवाददाता, मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने पिछले माह की बैठक में लिए गए निर्णय के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया। साथ ही बैठक में विभिन्न एजेंडा बिन्दुओं के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। जनपद में निवेश प्रस्ताव हेतु इंटेंट तथा इनके धरातल पर लाने के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जनपद में निवेश हेतु कुल 141 इंटेंट के एमओयू साइन हुए हैं जिसमें रुपए 7261.94 करोड़ पूंजी निवेश तथा 24910 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उक्त एमओयू प्रस्तावों में से 53 प्रस्ताव जिसमें लगभग रुपया 954.5 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं। जिसमें से 36 प्रस्तावों का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। उद्यमी मित्र ने समिति को बताया कि अगले माह में दो और प्रस्ताव का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना है।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद को भौतिक 123 तथा वित्तीय 238 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, 72 आवेदन पत्र स्वीकृत सभी आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई विभिन्न बैंकों द्वारा कर दी गई है। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत जनपद को भौतिक 33 तथा वित्तीय में 99 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के अंतर्गत 41 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया जा चुका है,जिसमें 23 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद को भौतिक लक्ष्य 2000 का प्राप्त हुआ,इस योजना के अंतर्गत 3544 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया जा चुका है,जिसमें 1440 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति एवं 1426 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई विभिन्न बैंकों द्वारा कर दी गई है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि योजना परक विभिन्न योजनाओं से प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निवेश इस प्रकार कराएं कि कार्य धरातल पर दिखाई दे सिर्फ नाम के निवेश न रहे। बैंकों में लम्बित आवेदनों का सत्यापन कर निस्तारण कराने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए गए।औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर मऊ के नालों की सफाई के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि नालों की साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य समय-समय पर कराते रहें। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग उद्यमियों द्वारा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि अपने उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति लेकर सब स्टेशन स्थापित किए जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द कराएं।
उद्यमियों द्वारा उठाए गए समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत,लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तैयब पालकी सहित सभी उद्यमी उपस्थित रहे।