देवल संवाददाता, मऊ। राज्य कर/वाणिज्य कर अधिकारियों ने गुरुवार को मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर बगैर प्रपत्रों के एक पिकअप पर लदे हुए 14 बंडल सामान जप्त किए गए। संबंधित अधिकारियों द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर दंडात्मक कार्यवाही की गई।नीलेश कुमार सिंह ज्वाइन्ट कमिश्नर (वि.अनुशा.) सूचना के आधार पर आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में सहायक आयुक्त भरतलाल व राज्य कर अधिकारी गंगेश कुमार द्विवेदी द्वारा मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पार्सल के माध्यम से सामानों को गाड़ियों पर लादकर ले जाते समय जांच किया गया। अधिकारियों की टीम के मऊ पहुंचने पर पार्सल संभाग में हड़कंप सा मच गया। एक पिकअप वाहन UP 54 D1697 पर लदे हुए 14 बंडल समान पकड़े गए। वाहन चालक व अन्य उपस्थित लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात,रसीद बिल या अन्य प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके स्पष्ट हुआ कि बिना प्रपत्रों के विविध माल जैसे होजरी गुड्स आदि कर चोरी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। अधिकारियों द्वारा उक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही की गयी।