देवल संवाददाता, मऊ। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम हेतु 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक वृहद टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद में 9 विकास खण्डों में 27 टीमों के द्वारा टीकाकरण कराया जाएगा। 4 माह से कम उम्र के बच्चे एवं 8 माह से अधिक की गर्भित गाय/ भैंसों को छोड़कर समस्त गोवंशीय एवं महिष्वंशीय पशुओं में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा। उन्होंने जनपद के समस्त पशुपालकों से अपील की है कि समस्त पशुओं में टीकाकरण कार्य शत प्रतिशत अवश्य कराए। जनपद के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरबी चौरसिया ने बताया कि टीकाकरण का कार्य उन्हीं पशुओं में होगा जिनमें कर्ण टैग लगा हो,यदि कर्ण टैग नहीं है तो टीकाकरण के समय ही पशुपालक अपने पशुओं को कर्ण टैग लगवा कर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं। जनपद के दो ग्रामों से टीकाकरण से पूर्व एवं टीकाकरण पश्चात सीरम सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु भेजा जाएगा।टीकाकरण टीम द्वारा किए गए टीकाकरण कार्य को पशुपालकों के द्वार पर ही ऑनलाइन पोर्टल पर फीड भी किया जाएगा।
पशुओं में खुरपका/मुंहपका रोग की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनवरी 22, 2026
0
Tags