आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर बुधवार को तेजीबाजार चौराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया गया। यह कार्य प्रबंधक प्रमोद शुक्ला मोनू के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पूर्व उनकी प्रतिमा की विधिवत साफ-सफाई कराई गई। इसके साथ ही प्रतिमा परिसर में रंग-रोगन किया गया, जिससे स्थल आकर्षक और स्वच्छ नजर आए। लंबे समय से क्षतिग्रस्त चबूतरे की मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया गया, वहीं जर्जर हो चुके पोल को भी ठीक कराया गया। इसके अतिरिक्त परिसर की फर्श, रेलिंग आदि की मरम्मत कराकर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई।
आयोजकों ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के नेताजी को नमन कर सकें।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रमोद शुक्ला मोनू ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी के महानायक थे और उनकी प्रतिमा का संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्य निरंतर किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमेन्द्र सिंह पम्मू, संजय सिंह, डब्लू सरोज, आलोक सिंह, कुंवर आजाद सिंह, भोले शंकर गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।